सोनभद्र खदान हादसे में बड़ा खुलासा: मलबे से निकाले गए 5 और शव, मौत का आंकड़ा पहुंचा 6—खदान मालिक फरार, NDRF-SDRF रातभर राहत अभियान में जुटी!

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:07 PM (IST)

Sonbhadra News: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में मारे गए 5 और लोगों के शव बरामद होने के साथ इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बताया कि 16 और 17 नवंबर की मध्यरात्रि से लेकर सोमवार दोपहर तक मलबे से 5 और शव बरामद किए गए हैं। उनकी पहचान इंद्रजीत (30), संतोष (30), रवींद्र (18), राम खेलावन (32) और कृपाशंकर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 5 और शव बरामद होने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

पहाड़ी दरकने से धंसी खदान, मलबे से मिला एक मजदूर का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम को खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से एक खदान धंस गई थी। घटना के बाद रविवार को मलबे से राजू सिंह (30) नामक मजदूर का शव बरामद किया गया था।

खदान हादसे में कई मजदूर दबे, मालिक समेत 3 पर मुकदमा—NDRF-SDRF कर रही रेस्क्यू
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार को बिल्ली मारकुंडी स्थित 'कृष्णा माइनिंग वर्क्स' की खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे। इस मामले में कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static