बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और अर्टिगा में जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत… 2 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 12:15 AM (IST)
Barabanki News: बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कुतलूपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बिना नंबर की अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मचा कोहराम
तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। देवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान जारी
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के कारण मृतकों की पहचान में कठिनाई हो रही है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त कर रही है और हादसे की जांच में जुटी है।
क्षेत्र में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय लोग घटना की भयावहता से दहशत में हैं और प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

