''ये मुसलमानों को भी बांटना चाहते हैं'', वक्फ बिल को लेकर सपा मुखिया का भाजपा पर तीखा वार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:20 PM (IST)

waqf amendment bill: वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है। संसद में बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल, उन्होंने इस दौरान कहा कि 'वक्फ बिल भाजपा के लिए वाटरलू साबित होगा। ये सोची समझी रणनीति का हिस्सा है, ये मुस्लिम में भी बंटवारा चाहते हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इनकी कोशिश है कि इस बिल के माध्यम से मुस्लिम भाईचारा में भी बंटवारा कर दे। बंटवारा तो पीडीए करेगा अभी। समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है, वोट पड़ेगा तो हम इसके खिलाफ वोट डालने जा रहे हैं।'
भाजपा पर तीखे वार करते हुए अखिलेश ने कहा कि 'BJP क्या है मैं केवल पुरानी घटना याद करता हूं। अयोध्या (Ayodhya) में कार्यक्रम था, बड़ी तैयारी थी। कलाकार मुंबई ( Mumbai) से बुलाए गए थे। हो सकता है दिल्ली से सहमति न हो। राम, लक्ष्मण, मां सीता और हनुमान जी बनकर भी कोई आ गया। लखनऊ से हेलीकॉप्टर उड़ा तो उसमें सभी थे पर हनुमान नहीं थे। हनुमान इसलिए नहीं थे, शायद उनकी जाति और धर्म कुछ और था।'