SP ने योगी और DGP पर साधा निशाना, कहा- सेंगर के साथ इनका हटना भी जरुरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 05:35 PM (IST)

लखनऊः उन्नाव रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी(सपा) ने एक बार फिर योगी सरकार और यूपी डीजीपी ओपी सिंह पर निशाना साधा है। सपा ने कहा कि कुलदीप सेंगर, सीएम योगी और डीजीपी ओपी सिंह के हटे बिना उन्नाव की बिटिया को न्याय नहीं मिलेगा। इसके साथ एक फोटो भी शेयर की है।

बता दें इन दिनों उन्नाव रेप मामला तूल पकड़े हुए है। विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं इस मामले में किरकिरी होती देख बीजेपी ने कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। उधर, रेप पीड़िता की सड़क हादसे के बाद हालत गंभीर है।

गौरतलब है कि रेप पीड़िता चाची, मौसी और अपने वकील के साथ 28 जुलाई 2019 रविवार को रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। रास्ते में एक ट्रक ने किशोरी की कार में टक्कर मार दी। जिससे रेप पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। चाची और मौसी की मौत हो गई। वकील और रेप पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static