SP को अखिलेश-शिवपाल के साथ आने के लिए विधानसभा उपचुनाव का इंतजार

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 09:35 AM (IST)

लखनऊ\नई दिल्ली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अलग हो चुके शिवपाल सिंह यादव को फिर से एक साथ लाने की कोशिशों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पार्टी को विधानसभा उपचुनाव का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक पुत्र अखिलेश और भाई शिवपाल के बीच खटास दूर करने की मुलायम सिंह की शुरूआती कोशिश चाचा-भतीजे की दरार पाटने में कामयाब नहीं रही।

मुलायम की पहल पर पैतृक गांव सैफई में अखिलेश और शिवपाल की मुलाकात जरूर हुई लेकिन शिवपाल ने सपा में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के विलय से फौरी तौर पर इंकार कर दिया है। मुलायम परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि शिवपाल ने विधानसभा उपचुनाव में सपा-प्रसपा के मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प सुझाया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा के 9 और सपा एवं बसपा के एक-एक विधायक के लोकसभा चुनाव जीतने तथा हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल का निर्वाचन रद्द होने के कारण इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा का इंतजार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static