सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 3 वर्षीय मासूम बच्ची को कुचला, दर्दनाक मौत...चालक फरार
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:19 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के जनकपुरी थाना इलाके में शनिवार को एक तेज रफतार ट्रक ने घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। घटना के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने बच्ची के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसे बाद में पुलिस ने शांत कराया।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जनकपुरी थाने के चकहरेटी गांव में सड़क के किनारे स्थित एक घर में रहने वाली परी (तीन) घर के बाहर खेल रही थी, तभी तेज गति से आने वाले ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने ट्रक के पहिये की हवा निकाल दी और शीशे तोड़ दिये तथा प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मांगलिक ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।