आसमान से गिरे खजूर पर अटके! नेपाल हिंसा का फायदा उठाकर जेल से भागे छह कैदी…SSB ने बहराइच बार्डर पर धर दबोचा, UP के हैं 4 कैदी, चल रही पूछताछ
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 12:56 PM (IST)

बहराइच : नेपाल में हिंसा के दौरान जेल से भागकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे छह कैदियों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बुधवार को बहराइच की रूपईडीहा सीमा पर पकड़ लिया। उनमें से चार को पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बाकी दो बंदियों को पहचान साबित ना होने के कारण भारतीय क्षेत्र में रोका गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बहराइच स्थित रूपईडीहा सीमा चौकी के सहायक सेनानायक अभिषेक ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया कि बुधवार को नेपाल की बांके जेल से भागकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे छह व्यक्तियों को एसएसबी के जवानों ने रोककर पूछताछ की तो मालूम हुआ कि सभी अलग अलग अपराधों में नेपाल की बांके जेल में बंद थे।
यूपी के छह में से चार कैदी
उन्होंने बताया कि वे हिंसा के दौरान जेल से भागकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। अभिषेक ने बताया कि इनमें से चार बंदियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी शेर सिंह, समीरा सिंह व जस्पाल सिंह तथा बहराइच के रूपईडीहा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन चारों को बुधवार रात नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दो अन्य कैदी जिन्होंने अपना नाम प्रेम सिंह व यूसुफ बताया है, उनकी पहचान का कोई सबूत नहीं मिल सका है। पहचान की पुष्टि होते ही इन्हें भी नेपाल पुलिस को सौंपा जाएगा।
सहायक सेनानायक ने बताया, ''नेपाल में अशांति फैलने के बाद से सीमा पर आवागमन बहुत कम है। नेपाल में कर्फ्यू लागू है। सिर्फ बीमार अथवा आपातकालीन परिस्थितियों में अथवा एक दूसरे देश में फंसे हुए नागरिक ही सीमा पार कर आवागमन कर रहे हैं। हम लोग आने जाने वालों को अनावश्यक आवागमन ना करने की सलाह भी दे रहे हैं। लोग मान भी रहे हैं।''