आवारा पशु ने ली एक और जान, सांड के हमले में 58 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 12:00 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव में एक आवारा सांड ने 58 वर्षीय किसान को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चरथावल के थाना प्रभारी राकेश शर्मा के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार की है। मृतक की पहचान भोपाल सिंह (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने सिंह के भतीजे अरविंद कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि भोपाल सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल किसान को सिर में चोट लगी थी और उन्हें चरथावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

इस बीच, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने बृहस्पतिवार शाम जिले के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आवारा मवेशी खुले इलाकों में न घूमें और उन्हें गोआश्रय गृहों में रखा जाए। इससे पहले इसी तरह के हमलों में दो लोगों की जान जा चुकी है। दयानंद वर्मा (75) शामली में 14 दिसंबर को एक आवारा सांड के हमले में मारे गए थे, जब वह साइकिल से जा रहे थे। उसी दिन (14 दिसंबर) बिजनौर जिले के बुद्धपुर गांव में सांड के हमले में एक किसान लखन सिंह (60) की उस समय मौत हो गई थी, जब वह खेत में काम कर रहे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static