मैनपुरी: 12वीं की छात्रा की अंग्रेजी का पेपर हुआ खराब, कमरे में लटके मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:02 PM (IST)

मैनपुरी: यूपी के मैनपूरी जिले में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह छात्रा अंग्रेजी का पेपर खराब होने से आहत थी, जिसकी वजह से वह सुसाइड कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला किशनी थाना क्षेत्र के बरुआहार गांव का है। यहीं के रहने वाले अवधेश यादव की 16 वर्षीय बेटी लवली यादव स्वामी त्रिज्यानन्द इंटरमीडिएट कॉलेज, ज्ञाननगर नगला गवे की 12वीं छात्रा थी। इस समय यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के उसके पेपर चल रहे थे। सोमवार यानी 27 फरवरी को लवली का अंग्रेजी का पेपर था। पेपर खराब होने से वह तनाव में आ गई। घर आकर वह गुमशुम सी रहने लगी।
मंगलवार शाम साढ़े छह बजे लवली ने घर के हॉल में कुंडी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। उस समय घर पर कोई परिजन नहीं था। सभी लोग खेत पर काम करने चले गए थे। थोड़ी देर बाद में परिजन घर आये तो उन्होंने लवली को फांसी के फंदे पर झूलते देखा। इसके बाद घर में कोहराम मच गया।
परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अलग एंगल से भी जांच कर रही है।