सुल्तानपुर: BJP-MLA देवमणि द्विवेदी ने DM सी. इंदुमति पर लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 05:10 PM (IST)

सुल्तानपुर: लम्भुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिलाधिकारी सी. इंदुमति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। देवमणि ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिलाधिकारी ने कोविड-19 किट की खरीद में बड़ा घोटाला किया है।

PunjabKesari

विधायक द्वारा लगाए गए आरोप पर अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश संजय प्रसाद ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘सुलतानपुर में पल्स ऑक्सीमीटर और आईआर थर्मामीटर (कोविड 19 सर्वेक्षण किट) की आपूर्ति ग्राम पंचायतों में शासनादेश के विपरीत 2800 रुपये के स्थान पर 9950 रुपये में जबरन जिलाधिकारी द्वारा वसूली कराई जा रही है। जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में जबरन किट आपूर्ति करने वाली फर्म को डोंगल लगवाकर भुगतान भी करा दिया गया है। कृपया प्रकरण की जांच कराकर शीघ्र आख्या उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static