विस उपचुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका, इगलास सीट से सुमन दिवाकर का नामांकन रद्द
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 03:09 PM (IST)
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य में हलचल मची हुई है। वहीं इस बीच, राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है। रालोद प्रत्याशी सुमन दिवाकर का इगलास विधानसभा सीट से नामांकन मंगलवार को रद्द कर दिया गया है।
रिटर्निंग ऑफिसर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जाति प्रमाण पत्र और बी फार्म समय से जमा नहीं किए जाने के कारण सुमन का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर बीजेपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रत्याशी सुमन रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन अंदर बैठे अधिकारियों ने बी फार्मा लेकर आए प्रस्तावकों का अंदर जाने नहीं दिया। जिस कारण उनके कागजों में बी फार्मा नहीं लग पाया।