बुंदेलखंड में झुलसा रही गर्मी, पारा पहुंचा 47 के पार

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 04:32 PM (IST)

जालौनः एक तरफ उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का प्रचंड प्रहार देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बुंदेलखंड में गर्मी अपना कहर बरसा रही है। बुंदेलखंड के जालौन जिले का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है।

बता दें कि, बीते 4 दिनों में जिला मुख्यालय उरई का तापमान 47.5 डिग्री से नीचे आने का नाम ही नहीं ले हैं। एक ओर जहां बुंदेलखंड के कई हिस्सों में तापमान का पारा 47 डिग्री के लगभग पहुंच चुका है, तो दूसरी ओर पेयजल संकट की भी भयानक समस्या कई क्षेत्रों में खड़ी हो गई है। झांसी के साथ ही जालौन, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट और ललितपुर के कई हिस्सों में पीने के पानी का भारी संकट पैदा हो गया है।

अभी हाल में ही भीषण गर्मी के चलते जिले के उरई मुख्यालय में जजी के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग का रूप इतना भयानक था कि देखते ही देखते आग आसपास खड़े वाहनों तक पहुंच गई, जिससे 6 मोटरसाइकिल, 2 चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static