Noida Crime News: सुप्रीम कोर्ट के वकील की घर में हत्या, लाश बाथरूम में मिली

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 12:04 PM (IST)

नोएडा: जिले के सेक्टर-30 में सुप्रीम कोर्ट की वकील 60 वर्षीया रेनू सिंघल की उसके ही घर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को रेनू सिंघल के कान से खून आने के निशान मिले हैं। उनकी लाश बाथरूम में मिली। डीसीपी हरीश चंद्र ने मौके का मुआयना किया है। रेनू के पति पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। रेनू सिंघल की लाश पॉश इलाके में कोठी के अंदर से मिली। महिला के भाई और अन्य परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर दरवाजा खुलवाया। महिला पति के साथ कोठी में रहती थी। मृतका के भाई ने पति पर ही हत्या की आशंका जताई है।

PunjabKesari

भाई ने बहन के साथ किसी अनहोनी की दी थी सूचनाः डीसीपी नोएडा
डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस को मृतका के भाई ने बहन के साथ किसी अनहोनी की सूचना दी थी। दरवाजों को तोड़ा गया तो महिला मृत अवस्था में लाश मिली। पति सुबह से गायब है और फोन बंद मिला। इससे पूर्व शनिवार को भी दक्षिण दिल्ली से लापता 45 साल की महिला का शव नोएडा में मिला। मृतका की पहचान पिंकी के रूप में हुई थी। पिंकी निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में क्लर्क के रूप में काम करती थी और शुक्रवार से लापता थी।

PunjabKesari

स्टोर रूम में छिपे आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ा, कर रही पूछताछ
दरअसल, हत्या के बाद से ही आरोपी पति कोठी के ही स्टोर रूम में छिपा हुआ था। पुलिस ने देर रात 3 बजे उसे बाहर निकाला बताया गया कि वो पिछले 24 घंटे से स्टोर रूम में ही छिपा रहा। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कल मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया था कि ऐसा नजर आ रहा है कि ज्यादा खून बहने के कारण रेनू की मौत हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। परिवार वालों ने रेनू की मौत का जिम्मेदार उसके पति को बताया है। पुलिस टीम ने लोगों के बयान लिए हैं और घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच कोठी को लेकर विवाद था, जिस वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static