बाढ़ में हुए गन्ना किसानों के नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट भेजे जिला प्रशासन:दुबे

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 05:43 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के सांसद ने गन्ना किसानों के बाढ़ से हुये नुकसान का सर्वेक्षण करा कर सरकार को रिपोर्ट भेजने की मांग जिलाधिकारी से की है। गन्ना किसानों के बाढ़ व बारिश से हुए नुकसान फसल के मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेन्द्र एस चौधरी को जल्द से जल्द सर्वे कराकर शासन को भेजने के लिए मांग किया। 
PunjabKesari
सांसद ने बताया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर गन्ना किसानों के फसलों के हुए नुकसान के लिए बातचीत कर अनुदान दिलाने के लिये निवेदन करेंगे। ज्ञातव्य है कि कुशीनगर जिले में सर्वाधिक क्षेत्रफल में गन्ने उपज पैदा की जाती है। यहाँ के किसान गन्ने की फसल को ज्यादा पैदा करते हैं । यही कारण है कि कुशीनगर जिले के किसानों का मुख्य आय फसल गन्ना ही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static