केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश की ली चुटकी, कहा- रामचरितमानस के अपमान का स्‍वामी प्रसाद मौर्य को मिला इनाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 07:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्‍वामी प्रसाद को सपा में राष्‍ट्रीय महासचिव बनाये जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए रविवार को ट्वीट किया, ''मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुकी है समाजवादी पार्टी ने अपना हिंदू विरोधी चरित्र उजागर कर दिया है। रामचरितमानस को अपमानित करने वाले को सपा बहादुर अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय महासचिव बनाकर खुद सपा के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है। “विनाशक काले विपरीत बुद्धि”।'' भाजपा के प्रदेश सह संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा, ''कोई कुछ भी कहे अखिलेश यादव ने डंके की चोट पर स्‍वामी प्रसाद मौर्य को रामचरितमानस के अपमान का ईनाम राष्ट्रीय महासचिव बनाकर, अपना मंतव्य साफ कर दिया है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा, "अखिलेश यादव ने मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया है। अब यह दिख रहा है कि मौर्य ने किसके निर्देश पर रामचरितमानस के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया था।" सपा में मौर्य के अलावा 2022 के चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर सपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को भी राष्‍ट्रीय महासचिव बनाया गया है।

सपा में विशंभर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, जो एंटोनी, हरेंद्र मलिक और नीरज चौधरी को भी राष्‍ट्रीय महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। डॉक्टर मधु गुप्ता, कमाल अख्‍तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, राजीव राय, राम बख्‍श वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, आकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामआसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, रामराज पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा और वीरपाल यादव को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। विशेष रूप से जया बच्‍चन, राम गोविंद चौधरी, अबू आसिम आजमी और लीलावती कुशवाहा जैसे नेताओं को भी कार्यकारिणी में जगह दी गयी। इस 62 सदस्यीय कार्यकारिणी में अल्ताफ अंसारी, किसान सिंह सैंथवार, व्यास जी गौड़ और मौलाना इकबाल कादरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static