तालीबानी सजा: मुह काला कर महिला को पहनाई चप्पलों की माला, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 01:12 PM (IST)

बागपत: देश मे विवाद और अपराध के लिए कानून बना है और अपराध की प्रकृति के आधार पर न्यायिक प्रकिर्या के तहत सज़ा सुनाई जाती है। लेकिन बागपत के एक गांव में न कोई धारा लगी ना कोई सुनवाई हुई सीधे सज़ा दी गयी और सज़ा भी कोई साधारण नही बल्कि एक महिला ने दूसरी महिला के मुंह पर कालिख पोत कर उसको जूतों की माला पहना कर चप्पलों की बरसात कर दी। पंचायत ने की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी पीड़ित महिला को गली में घुमाया गया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गांव किरठल का है जहां एक ही कुटुंब के दो पक्षों में विवाद चल रहा था जिसमे से एक पक्ष कुछ लोगो को जेल जाना पड़ा था। बाद में इस अपमान का बदला लेने के लिए महिला सोनी ने गुलसफा को रात में घर पर ही पकड़ कर उसके मुंह पर कालिख पोत दी और गुलसफा के गले मे जूतों की माला डाल कर चप्पलों से उसकी पिटाई करते हुए गली में घुमाया। पीड़ित गुलसफा अपने पति के साथ मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंची और आप बीती सीएम को सुनाई। सीएम कार्यालय के आदेश के बाद एक मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। जब मामला सोशल मीडिया पर वायर हुआ तो इस प्रकरण पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि सीएम योगी के आदेश मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- 'One Nation One Election' आज के समय की जरूरत, बार-बार चुनाव से विकास में आती है बाधा
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' आज की आवश्यकता है। क्योंकि बार-बार इलेक्शन विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करता है। वहीं, CM योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभार जताया है।