'DM से बात हो गई है तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा', बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को मिली धमकी
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 01:19 PM (IST)

संभल (मुजम्मिल दानिश): संभल विजिलेंस टीम के प्रभारी जयशंकर अपनी टीम के साथ बिजली चोरी की कवायद को रोकने के लिए छापेमारी कर रहे थे तभी एक शख्स अपने आसपास कई लोगों के साथ आया और धमकाने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल लगा। वीडियो में शख्स कहता है कि "तुम मुझे जानते नहीं...मैने डीएम साहब से बात कर ली है तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा।
दरअसल यह पूरा मामला संभल जिले की सदर कोतवाली इलाके में बिजली चेकिंग को पहुंची विजिलेंस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है, विजिलेंस टीम को पब्लिक का विरोध का सामना करना पड़ा जो शख्स यह धमकी दे रहा था। जानकारी मिली है कि वह अधिकारियों के साथ रहता है इधर-उधर घूमता है अपने आप को अधिकारियों का बहुत खास बताता है, उसी चीज का फायदा लेते हुए उसने 10 पास 20 लोगों के बीच इकट्ठा कर विजिलेंस टीम को दौड़ाने की कोशिश की और जाते-जाते धमकी दी कि तू मुझे नहीं जानता मैंने डीएम साहब से बात कर ली है तेरी वर्दी उतरवा कर रख दूंगा। वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स विजिलेंस टीम को धमका रहा है जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि तुम लोगों की वर्दी उतरवा दूंगा डीएम साहब से बात हो गई है। इन लोगों को लेकर जा रहा हूं यही नहीं वायरल वीडियो में शख्स विजिलेंस टीम से कहता नजर आ रहा है कि तुम्हें मैं खाने नहीं दूंगा तुम लोग 4 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके हो इस दौरान विजिलेंस टीम में शामिल एक दरोगा और दो सिपाही पूरी तरह से असहाय नजर आए हालांकि एक सिपाही पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा हालांकि गांव के लोगों ने भी वीडियो बनाई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इस मामले में विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक जयशंकर चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विजिलेंस टीम की और से एक मुकदमा दर्ज कराया है वायरल वीडियो के आधार पर एक नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।