Varanasi News: गंगा आरती के आयोजन पर लगी अस्थायी रोक
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:47 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। महाकुंभ होने का बाद भारी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर और वाराणसी भी पहुंच रहे है। जिससे इन धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार, भीड़ को देखते हुए वाराणसी में गंगा आरती के आयोजन पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
5 फरवरी तक गंगा आरती स्थगित
जानकारी मिली है कि अपरिहार्य कारणों से 5 फरवरी 2025 तक वाराणसी के प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती को स्थगित कर दिया गया है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस बदलाव को समझें और धैर्य बनाए रखें। इसके अलावा, अस्सी घाट और अन्य घाटों पर गंगा आरती आयोजित करने वाली समितियों ने भी श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। गंगोत्री सेवा समिति का कहना है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर गंगा आरती का आयोजन फिर से शुरू होगा।
समिति ने जताई श्रद्धालुओं से सहयोग की उम्मीद
गंगा आरती न केवल एक धार्मिक अनुभव है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की उम्मीद जताई है। गंगा सेवा निधि प्रबंधन ने भी बताया कि दशाश्वमेध घाट पर 5 फरवरी तक गंगा आरती का आयोजन बंद रहेगा। साथ ही, शीतला घाट, अस्सी घाट और अन्य घाटों पर भी गंगा आरती पर अस्थायी रोक लगी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युद्ध से पहले भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत…गंगा एक्सप्रेस वे पर उतारे राफेल-जगुआर जैसे लड़ाकू विमान
