बहराइच में भयानक सड़क हादसा, वैन सवार 6 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 10:36 AM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले प्रयागपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में वैन सवार 6 जायरीनों की मृत्यु हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अम्बेडकरनगर जिले के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। उन्होंने बताया कि जियारत के बाद रविवार रात करीब 12 बजे वैन सवार लोग वापस लखीमपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रयागपुर इलाके में गोण्डा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। 

इस हादसे में छह लोगों की मौक पर ही मौत हो हुई है जबकि दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है,जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static