आतंक मचाने वाला तेंदुआ 2 दिन से लापता, इलाके में दहशत DFO बोले- सर्च ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 05:50 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेंदुए के देखे जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जहां वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है और अभी तक तेंदुआ 15 लोगों को घायल कर चुका है। वहीं रैपिड रेस्क्यू की 5 टीमें तेंदुए को पकड़ने में अभी तक असफल रही हैं।

वहीं वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत आदिल नगर एवं कल्याणपुर में 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद तेंदुआ देखा गया था।उसके बाद से तेंदुए की तलाश में लगी 5 रैपिड रेस्क्यू टीमों को कहीं पर भी तेंदुआ के पैर के निशान नहीं मिले हैं। 

तेंदुए को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में घूमते हुए देखा गया है, जिससे लोगों में डर भी बना हुआ कि आतंक फैलाने वाला तेंदुआ दो दिन से लापता है और किसी को नजर नहीं आया। फिलहाल यह  कहना मुश्किल है कि तेंदुआ जंगल में लौट गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static