54 साल बाद खुल रहा है ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का ''तोष खाना'', सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में छुपे रहस्यों का होगा खुलासा!

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:23 PM (IST)

Mathura News: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को एक ऐतिहासिक पल सामने आने वाला है। मंदिर के गर्भगृह के पास स्थित बंद पड़ा खजाना कक्ष, जिसे 'तोष खाना' भी कहा जाता है, आज दोपहर 1 बजे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में खोला जाएगा। यह कमरा पिछले 54 सालों से बंद है।

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी कर रही निगरानी
इस पूरे घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी नजर रख रही है। कमेटी ने 29 सितंबर 2025 को इस तोष खाने को खोलने का फैसला लिया था। अब वह दिन आ गया है, जब यह कमरा दोबारा खोला जाएगा।

मंदिर दोपहर 1 बजे से रहेगा बंद
मंदिर प्रशासन ने ऐलान किया है कि दोपहर 1 बजे मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद ही यह गुप्त खजाना कमरा खोला जाएगा। इस सूचना को मंदिर परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर भी बताया गया है।

क्या निकलेंगे सोने-चांदी के गहने?
भक्तों और स्थानीय लोगों में यह जानने की भारी उत्सुकता है कि इस कमरे में आखिर है क्या? कई लोगों का मानना है कि इसमें सोने-चांदी के आभूषण, पुराने शस्त्र (असाला), और अन्य बेशकीमती वस्तुएं हो सकती हैं। इतने लंबे समय से बंद पड़े इस कमरे को लेकर कई कथाएं और रहस्य भी चर्चाओं में हैं।

गोस्वामी परिवार को नहीं मिली इजाजत
मंदिर के गोस्वामी परिवार के सदस्य रजत गोस्वामी ने बताया कि तोष खाना खोलने का आदेश जरूर आया है, लेकिन किसी भी गोस्वामी को इस प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है।

ये मामला क्यों है खास?
- 54 साल से बंद है यह कमरा
- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रहा है खुलासा
- भक्तों को उम्मीद — मिल सकता है बेशकीमती खजाना
- मंदिर प्रशासन पूरी कार्रवाई को गोपनीय और पारदर्शी ढंग से करवा रहा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static