ढाबे पर ठंडा खाना परोसे जाने से भड़का विवाद, 22 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या; आर्मी जवान गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:34 AM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक छोटे से झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका आर्मी में तैनात चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के एक ढाबे की है।
क्या हुआ था?
गुरुवार की रात, वाजिदपुर गांव के रहने वाले अभिषेक (22) अपने दो चचेरे भाइयों हिमांशु (24) जो भारतीय सेना में जवान हैं और शिवम कुमार के साथ खाना खाने ढाबे पर गए थे। वहां उन्हें ठंडा खाना परोसा गया, जिसको लेकर उन्होंने ढाबा मालिक से शिकायत की। इसी बात पर ढाबे वाले से कहासुनी होने लगी। तभी वहां मौजूद विक्की और मोनू नाम के दो युवक, जिनसे अभिषेक की पुरानी रंजिश थी, ढाबा मालिक के पक्ष में आ गए।
मामूली बहस बना खूनी झगड़ा
बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। विक्की और मोनू ने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से अभिषेक और हिमांशु पर हमला कर दिया। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
यह ढाबा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना दी गई थी, फिर भी वे घटनास्थल पर नहीं आए। इस लापरवाही को लेकर हल्दौर थाने के प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
विक्की और मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
भरी कचहरी में पति ने पत्नी को जमकर पीटा; बीच-बचाव में दो वकील घायल, इस मामले में पेशी पर आए थे दोनों
