ढाबे के पीछे बने कमरे में युवती संग था लेखपाल, तभी पुलिस ने मारा छापा, दोनों को रंगेहाथ पकड़ा!

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:42 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में एक लेखपाल एक युवती संग पकड़ा गया है। दोनों रुनकता (सिकंदरा) स्थित एक ढाबे के पीछे बने कमरे में मिले। पुलिस को दोनों के कमरे में होने की जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत वहां पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें थाने ले गई और पूछताछ करने लगी। 

अब जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि आगरा के रुनकता में हाईवे स्थित एक ढाबे के पीछे कमरे बनाए गए हैं। इनमें अवैध तरीके से लोगों को घंटे के हिसाब से रोका जाता है। संचालक किराया लेता है। इसके लिए आईडी तक नहीं ली जाती है। युवक और युवती के आने की जानकारी दी गई। इस जानकारी के बाद पुलिस ने छापा मारा और एक कमरे में मथुरा के रहने वाले लेखपाल को युवती के साथ पकड़ लिया। 

युवती की तबीयत खराब थी इसलिए लिया कमराः लेखपाल 
जब पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो लेखपाल बाहर आया। पुलिस को देखकर हड़काने लगा। कहा कि वह लेखपाल है। परिचित युवती की तबीयत खराब है। इस कारण कुछ देर आराम के लिए कमरा लिया था।    

युवती से पूछताछ के बाद हुआ ये खुलासा 
युवती से पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों मथुरा के रहने वाले हैं। युवती के परिजनों का जमीन का मामला लेखपाल के पास पहुंचा था। उसने काम करवा दिया था। तब युवती से दोस्ती हो गई। मगर वो अपनी मर्जी से आई थी। युवती ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और पुलिस के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगी। वहीं, पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है और युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static