बैंक का बकाया पैसे लेने गए राजस्व अधिकारी से जातिसूचक टिप्पणी व बदसलूकी का मामला आया सामने​​​​​​​

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:59 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर पुलिस ने एक राजस्व अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के अनुसार, राजस्व अधिकारी अशोक कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामौरी मुहल्ला में धर्मवीर से बैंक के बकाया पैसे लेने गए थे। धर्मवीर ने बैंक से ऋण लेकर उसे चुकाया नहीं था। प्राथमिकी के अनुसार, धर्मवीर ने कथित तौर पर अधिकारी को धमकी दी और जातिसूचक टिप्पणी करने के अलावा उनके साथ बदसलूकी भी की।

थाना प्रभारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धर्मवीर अभी फरार है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static