लखनऊ वासियों को CM योगी की बड़ी सौगात, सबसे हाईटेक बस अड्डे का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 12:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे हाईटेक आलमबाग बस अड्डे का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया है। इस बस अड्डे को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। हाईटेक बस अड्डों में शामिल हुए राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे को लगभग 235 करोड़ की लागत से नया बनाया गया है। इस बस अड्डे में 125 कमरे का लग्जरी होटल, 6 स्क्रीन सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल के अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए एसी वेटिंग हॉल, ठहरने के लिए लग्जरी होटल, सिनेमाहाल, शॉपिंग मॉल बनाए गए हैं। 3 एकड़ में 50 प्लेटफार्म बनाए गए हैं, इसके अलावा 50 बसों की अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा बनाई गई है। 5 टिकट काउंटर व 2 काउंटर एमएसटी धारकों के लिए बनाए गए हैं। इसमें 2 वॉटर प्यूरीफायर मशीनें, स्टाफ के लिए 100 बेड की डॉरमेट्री लगाई गई है। इस बस अड्डे पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static