लापरवाह अधिकारियों पर सीएम सख्त, बोले- समय से काम नहीं हुआ तो होगी FIR

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 12:06 PM (IST)

वाराणसीः यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं योही ने चेतावनी दी कि 30 जून तक काम पूरा नहीं होने पर एजेंसियों के साथ वर्ष 2010 से वाराणसी में तैनात जल निगम के अभियंताओं पर एफआईआर दर्ज होगी।

वाराणसी में पानी और सीवर व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने तल्ख शब्दों में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से पूछा कि शाही नाला अब तक साफ क्यों नहीं किया, क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए? इसके अलावा पानी के बारे जल निगम के अधिकारियों से पूछा, कितना पानी दे रहे हैं, जल स्तर कितना है? अधिकारी जवाब नहीं दे पाए।

उन्होंने कई अधिकारियों को बैठक में खड़ा कर दिया। विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रति जवाबदेही तय करने को कहा। इसकी प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने का निर्देश कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम सुरेंद्र सिंह को दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static