ममेरे भाई से भागकर बेटी ने की शादी तो परिजनों ने किया श्राद्ध, कहा- वह हमारे लिए मर गई
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:03 PM (IST)

बागपतः कहते हैं कि मोहब्बत में पड़ा व्यक्ति अपने प्यार को बचाने के लिए कोई भी कदम उठा लेता है। सबसे सरल कदम होता है भागना। वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत में एक छात्रा प्रेम प्रसंग के कारण 29 सितंबर को शामली जिले के रहने वाले अपने ही ममेरे भाई के साथ घर छोड़कर चली गई थी। जब उसके परिजनों को ये बात पता चली तो उन्होंने उसे मरा हुआ समझ लिया।
इतना ही नहीं परिवार वालों ने जिंदा बेटी का श्राद्ध ही कर दिया। हवन कर पुष्प अर्पित किए और कहा कि वह उनकी तरफ से मर चुकी है। इसके लिए बकाएदा उसके फोटो पर फूलों के हार भी चढ़ाए गए। दरअसल युवती के परिजनों को घर से वह गायब मिली तो उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई थी।युवती के परिजनों को जब इस बात का पता चला कि वह प्रेम-प्रसंग के कारण अपने ही ममेरे भाई के साथ चली गई है और उसके साथ विवाह भी कर लिया है तो वह भौचके रह गए।
इतना ही नहीं युवती ने हाईकोर्ट से अपनी जान की गुहार भी लगाई थी। इस मामले में युवती की मां ने जब अपने भाई यानी आरोपित युवक के पिता से बात की तो वह भी इस मामले में कोई दखल देने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद युवती की मां, भाई आदि ने उसे हमेशा के लिए मरा मान लिया और पंडित को बुलाकर बेटी का घर पर श्राद्ध कर दिया।