UP Weather Update : लुढ़कता पारा बढ़ा रहा सूबे के लोगों की मुश्किलें, कोहरे की परत ने बिगाड़ा ट्रेनों और विमानों का शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 12:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हल्के कोहरे के साथ पारा भी लुढ़का है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार से धीरे-धीरे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। जिससे सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। शहर में सुबह-शाम कोहरे का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। 

इतना दर्ज हुआ एक्यूआई
बता दें कि मंगलवार को भी लखनऊ में पछुआ हवा चली। लेकिन दिन में धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री, तो न्यूनतम में 1.7 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27. 6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं लालबाग में हवा की सेहत बेहद खराब है। मंगलवार को भी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में दर्ज हुआ। हवा की ऐसी गुणवत्ता सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। इसके अलावा अलीगंज और तालकटोरा में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक नारंगी श्रेणी में दर्ज हुआ। बीबीएयू में पीला, गोमतीनगर में पीला, कुकरैल में भी पीला और लालबाग में लाल श्रेणी में दर्ज हुआ। 

कोहरे से ट्रेनें 24 घंटे तक लेट
बढ़ते कोहरे ने लोगों की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है। कोहरे के कारण ट्रेनों के आवागमन में भी विलंभ हो रहा है। मंगलवार को तमाम ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पर काफी देर से पहुंची। बता दें कि मनिहार से जयनगर तक चलने वाली 05284 स्पेशल ट्रेन 24 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। 09190 कटिहार-मुंबई स्पेशल आठ घंटे और 12597 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे लेट रही। वहीं 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस छह घटें लेट रही। 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस दो-दो घंटे लेट रहीं। इसके अलावा फ्लाइट का संचालन भी काफी प्रभावित रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static