ससुर बनाता था संबंध, विरोध करने पर पति ...,  महिला ने किया पलटवार!  मच गया हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 05:13 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले की सिविल कोर्ट के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर टूट पड़े। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीट डाला। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दूसरी शादी के लिए आवेदन देने कोर्ट पहुंची थी महिला
दरअसल, एक शादीशुदा महिला अपने वकील के माध्यम से दूसरी शादी का आवेदन करने कोर्ट पहुंची थी। इसी दौरान उसके पति को इसकी जानकारी मिल गई और वह भी मौके पर पहुंच गया। कोर्ट परिसर के बाहर पति ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से जमकर मारपीट शुरू हो गई।

 गुस्साई पत्नी ने पति को थप्पड़ों और घूंसों से पीटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा और देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनके सामने भी पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया। गुस्साई पत्नी ने भी पलटवार करते हुए पति को थप्पड़ों और घूंसों से जवाब दिया।

ससुर बनाता है अवैध संबंध- महिला का आरोप
महिला का आरोप है कि उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसने बताया कि उसका ससुर भी उससे अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था, और विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला का कहना है कि लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर उसने वकील की मदद से दूसरी शादी करने का निर्णय लिया था।

पुलिस ने मामला कराया शांत
पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को अलग-अलग भेज दिया। यह पूरी घटना कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और विकास भवन जैसे प्रमुख सरकारी कार्यालयों के सामने हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। महिला के वकील ने बताया कि इस मामले में सोमवार को औपचारिक तहरीर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static