तीन बच्चों का पिता कुंवारा बनकर रचाई शादी! सच सामने आया तो भड़की महिला, पहुंची थाने फिर...

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 02:36 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक निजी बस चालक ने खुद को अविवाहित बताकर दूसरी महिला से कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन जब महिला को उसकी पहली पत्नी और तीन बच्चों के बारे में पता चला तो उसने पुलिस से शिकायत कर दी। मामला थाने पहुंचा तो वहां दोनों महिलाओं के बीच जमकर हंगामा हुआ।

ऐसे हुआ विवाद
बिलारी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का पति से विवाद चल रहा था और वह अलग रह रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात कुंदरकी निवासी निजी बस चालक से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और चालक ने खुद को कुंवारा बताते हुए महिला से कोर्ट मैरिज कर ली। जबकि हकीकत यह थी कि चालक पहले से शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता भी है।

दूसरी पत्नी को नहीं मिला हक
शादी के बाद दूसरी पत्नी ने पति से गांव में साथ रखने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिन पहले कुंदरकी बस स्टैंड पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। महिला जब उसके घर पहुंची तो पहली पत्नी ने उसे धमकाकर भगा दिया। इसके बाद उसने बिलारी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान उसकी पहली पत्नी भी थाने पहुंच गई। थाने के बाहर दोनों महिलाओं में जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ। स्थिति बिगड़ती देख रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए।

पंचायत में सुलह की कोशिश
शाम तक मामले को लेकर पंचायत बैठी और समझौते की कोशिशें जारी रहीं। हालांकि ये घटना इलाके में चर्चा की वजह बनी हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static