थोड़ी देर में लोकभवन में होगी योगी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक, मंत्रियों का लोकभवन में पहुंचना जारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 10:22 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक 10 बजे शुरू होगी। मंत्रियों का लोकभवन में पहुंचना जारी है। कैबिनेट की बैठक के बाद वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ आज राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले प्रसारित किया गया घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु को लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद क्रमवार लागू करने की प्रक्रिया तय की जाएगी।

बता दें कि बीते शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 52 मंत्रियों ने शपथ ली। जिसमें डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने शपथ ली। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, सन्दीप सिंह, श्रीमती गुलाब देवी, गिरीश चन्द्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेन्द्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र 'दयालु' को मिली है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static