बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड की सुनवाई आज, पीड़ित पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा पहुंची हाथरस
punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 04:46 PM (IST)

हाथरस: बहुचर्चित हाथरस बिटिया कांड को लेकर आज जिला न्यायालय में सुनवाई होनी है। पीड़ित पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा दिल्ली से हाथरस जिला न्यायालय पहुंच चुकी है। वहीं न्यायालय में सुनवाई से पहले सीबीआई के अधिकारी भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके है। आज पीड़िता के भाई के बयान सीआरपीएफ की सुरक्षा में कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जिला न्यायालय में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है।
गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर 2020 को दलित लड़की के साथ चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला करते हुए दरिंदों ने रीढ़ की हड्डी को भी तोड़ दिया था। इसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उसे बीते दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया। लेकिन पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और बेटी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

मधुसूदन महाराज: जगन्नाथ जी से जुड़ा ये राज लोगों को बताया नहीं जाता

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे

जैक्सन ने शपथ ली, अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश बनीं