देशभर में दिखा PM मोदी की अपील का असर, CM योगी ने भी जलाए दीप

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 12:42 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील 9 बजे 9 मिनट का असर रविवार को देशभर में देखने को मिला। देश के कोने कोने में लोगों ने कोरोना के खिलाफ एक साथ दिये जलाये। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने आवास पर दीप प्रज्जवलित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी दीपक जलाकर लोगों का साथ दिया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। 

PunjabKesari
आम से लेखर खास तक इस मुहिम में शामिल
इस दौरान आम से लेकर खास तक पीएम की मुहिम में शामिल हुए। पीएम मोदी और खुद उनकी मां ने भी दीये जलाए। इसके अलावा देशभर से कई तस्वीरें आईं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के सीएम केसीआर, योगगुरु बाबा रामदेव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की मां ने भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते नजर आए। इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा। बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए। कई जगहों से पटाखों की आवाजें भी सुनने को मिलीं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static