UP: पेट्रोलपंप कर्मी से 25 लाख लूट मामले में मुख्य आरोपी आसिफ ने किया सरेंडर

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 06:53 PM (IST)

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में पेट्रोलपंप कर्मी से दिन दहाड़े 25 लाख कैश लूट के मुख्य आरोपी आसिफ ने एनकाउंटर के खौफ से कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।  

दरअसल, बीते दिनों गाजियाबाद के डासना पेट्रोल पंप से रुपए लेकर बैंक जा रहे दो कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 25 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की लेकिन अब तक आरोपी उसके हाथ नहीं आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल एनकांउटर के डर से आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 

ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यात्मिक नगर स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप से दो बाइक पर चार पेट्रोल पंप कर्मी गोविंदपुरम स्टेट बैंक में 25 लाख कैश जमा कराने के लिए निकले थे। जैसे ही इन लोगों ने डासना फ्लाईओवर को क्रॉस किया, दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने पिस्टल के दम पर पैसों से भरा बैग पंप के कर्मचारियों से छीन लिया। घटना के बाद तीन राउंड फायरिंग करते हुए हुए बदमाश मौके से फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static