जाति पूछकर दबंगों ने सब्जी विक्रेता को बेरहमी से पीटा, रहम की भीख मागता रहा दलित, फिर भी आरोपियों का नहीं पसीजा दिल

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:32 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला सिधौली थाना क्षेत्र के पैना बुजुर्ग गांव का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दबंग युवक लाठी-डंडों से सब्जी बेचने आए दलित युवक की पिटाई कर रहा है और उसे अपमानित करते हुए कह रहा है-“बाप बोल मुझे...”। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गलती से गांव पहुंचा तो घेरकर पीट दिया
जानकारी के अनुसार, पीड़ित अचल कुमार, पड़ोसी गांव पैना खुर्द का निवासी है। उसका ऊंची जाति के कुछ लोगों से पहले से विवाद और मुकदमे चल रहे हैं। इसी मनमुटाव के बीच अचल जब सब्जी बेचने गलती से पैना बुजुर्ग गांव पहुंचा तो आरोपी चुटक्के सिंह और उसके साथी उसे घेरकर मारपीट करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अचल खुद को बचाने की कोशिश करता है, जबकि हमलावर लगातार लाठी-डंडों से उस पर वार करते रहते हैं।

वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
पिटाई की यह घटना गांव के ही एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। कुछ ही घंटे में वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
सीओ सिधौली प्रवीण मलिक ने बताया कि पीड़ित अचल कुमार की तहरीर पर अजीत और पैना खुर्द के तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाना सिधौली में धारा 443/25 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। तहरीर के अनुसार आरोपियों ने अचल को गालियां देना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस ने अचल की शिकायत के आधार पर अजीत सिंह सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static