रेस्टोरेंट में युवक संग बेटी को देखकर आगबबूला हुआ पिता, प्रेम प्रसंग की आशंका में मारी गोली फिर...
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:21 PM (IST)

आजमगढ़ (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी अंतर्गत न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को युवक के साथ काउंटर के समीप खड़ा देख लिया। गुस्से से आगबबूला हुए पिता ने मौके पर ही गोली चला दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिता ने प्रेम प्रसंग की आशंका में ये कदम उठाया है।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल लड़की आकांक्षा सिंह (15 वर्ष) पुत्री नीरज सिंह निवासी पकड़ी देवगांव और युवक आदित्य सिंह (21 वर्ष) पुत्र जीतबहादुर सिंह निवासी मसीरपुर लालगंज को तत्काल संयुक्त 100 शैय्या चिकित्सालय, लालगंज लाया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
बेटी के युवक से मिलने-जुलने से पिता था नाराज
सूत्रों के अनुसार पिता अपनी बेटी के युवक से मिलने-जुलने से पहले से नाराज चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया।
होटल व्यवसाय की आड़ में देहव्यापार की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट सहित आसपास के कई होटल व रेस्टोरेंट में घंटों के हिसाब से रूम उपलब्ध कराए जाते हैं। इससे होटल व्यवसाय की आड़ में देहव्यापार जैसी गतिविधियों की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।