लापता 3 साल की मासूम को 3 दिन से ढूंढ रही थी पुलिस, थकहार कर जब कुएं में झांका तो उड़ गए होश

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 04:41 PM (IST)

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव वासदानी में 3 दिन पहले एक 3 साल की मासूम गायब हो गई। मासूम को पूरे गांव में तलाश किया गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की, काफी ढूंढने के बाद मासूम एक कुएं के अंदर बरामद की गई।

जानिए क्या है मामला?
दरअसल, वासदानी गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह की तीन साल की बच्ची प्रेमलता 23 अक्टूबर की शाम को गायब हो गई थी। देवेंद्र सिंह ने अपनी बेटी को कई जगह तलाश किया, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उसने थाना नगला सिंघी जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। जब इसकी खबर एसएसपी आशीष तिवारी को लगी तो उन्होंने अपने नेतृत्व में बच्ची को बरामद करने के लिए चार टीमों का गठन किया और चारों टीमें परिवार वालों के साथ तीन साल की प्रेमलता की तलाश में जुट गईं।

पुलिस ने बच्ची की कई जगह तलाश की। वहीं तीसरे दिन जब पुलिस गांव में एक कुएं के पास पहुंची तो सब दंग रह गए। लड़की इस कुएं में लेटी हुई थी और जब टॉर्च से कुएं के अंदर देखा और बच्ची को आवाज लगाई तो वह बैठ गई और जोर जोर से रोने लगी। इसके बाद फायर विभाग की टीम को बुलाया गया और पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे बच्ची को कुएं से बाहर निकाला गया। तत्काल बच्ची को निकालकर उसे सरकारी ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। अब बच्ची बिल्कुल ठीक है।

क्या कहती है पुलिस?
एसपी सिटी ने बताया कि बच्ची का पिता साइकिल का पंचर सही कराने गया था और बेटी को साथ ले गया था। इसके बाद पिता वहां से कहीं गया और वापस आकर देखा तो बच्ची गायब थी। वह खेलते खेलते कुएं में गिर गई थी। बच्ची को किसी के द्वारा फेंकने की कोई बात सामने नहीं आई है और न ही उसके साथ कोई अनहोनी हुई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static