कानपुर में बीमार मित्र कृष्ण कुमार से मिलने पहुंचे राष्ट्रपति, बोलें- मैं प्रेसीडेंट नहीं, दोस्त की हैसियत से आया हूं

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 05:24 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में कैंट स्थित अपने मित्र कृष्ण कुमार अग्रवाल के आवास पर पहुंच कर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बेहद प्रसन्न हुए। मित्र के घर पहुंचे राष्ट्रपति ने कहा जबसे आपके आपके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी मिली थी मन बहुत बेचैन था। आज आपको देखकर खुशी और संतुष्टि दोनों मिल गई। वहीं मित्रों की टोली मुलाकात के दौरान पॉलिटिकल बातों से बिल्कूल दूर दिखी।

बता दें कि कृष्ण कुमार के कैंट स्थित आवास में अपने दो मित्रों को देख राष्ट्रपति ने जमकर बातचीत की। वहां राष्ट्रपति के एक और घनिष्ठ मित्र मधुसूदन गोयल भी मौजूद थे, जो पुखरायां से आए थे। 15 साल पुरानी दोस्ती की मजबूत कड़ी बेहद मजबूती से जुड़ी दिखी। तीनों ने एक दूसरे का हालचाल लिया। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि मैं यहां एक दोस्त की हैसियत से आया हूं, राष्ट्रपति की हैसियत से नहीं।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static