कमरे में भरी थी गैस...माचिस जलाते ही हुआ तेज धमाका, आग लगने से एक महिला की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 12:21 PM (IST)

मैनपुरी: जिला कोतवाली क्षेत्र के रमईहार में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लगी आग से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रमईहार में हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने कहा कि अर्जुन घर में एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव की समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रहा था। उसके चूल्हा जलाते ही आग लग गई, जिसके कारण पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि आग से अर्जुन, उसकी बहन कुंती (18), भाई विक्रम (15) नितिन (11) और मां माया देवी (53) झुलस गए। अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां कुंती ने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी (नगर) संतोष कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

घायलों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सैफई में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इनमें से एक महिला कुंती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी थी उसके दो कमरे बुरी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तेज धमाके के बाद आसपास के घरों में भी कंपन हुआ। दहशत के चलते ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। बाहर आकर पता चला कि शिव लाल के घर में धमाका हुआ है। शिव लाल के घर के पास ही बने दो घरों में भी हल्की दरार आई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static