Video: ट्रॉले से भरा बालू महिला के ऊपर पलटा, जमीनी विवाद में महिला को मारने की कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:45 PM (IST)

इटावा (Etawah) में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को जान से मारने की कोशिश की..घटना का एक वीडियो भी सामने आया है...जिसमें एक महिला के ऊपर एक ट्रॉले में भरा बालू (Sand) ) पलट दिया गया...इस दौरान महिला बालू में पूरी तरह दब गई...जिसका किसी ने वीडियो बना लिया...इटावा में जमीन को लेकर चल रहे विवाह में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को जान से मारने की कोशिश की..घटना का एक वीडियो भी सामने आया है...जिसमें एक महिला के ऊपर एक ट्रॉले में भरा बालू पलट दिया गया...इस दौरान महिला बालू में पूरी तरह दब गई...जिसका किसी ने वीडियो बना लिया...

बता दें कि ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है...बताया जा रहा है कि यहां पर जमीनी विवाद को लेकर दो परिवार में विवाद चल रहा है...विवाद इस कदर बढ़ा कि एक महिला जान से मारने की कोशिश की गई...दरअसल, जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो रही थी इस दौरान एक महिला सड़क किनारे खड़ी थी...तभी उसके ऊपर दूसरे परिवार के लोगों ने ट्राली में भरा बालू पलट दिया...जिसमें महिला दब गई...महिला के ऊपर जिस वक्त बालू पलटी गई उस वक्त किसी ने इसका वीडियो बना लिया...वीडियो बनाते देख आरोपी पक्ष के लोगों ने महिला को बालू से बाहर निकाला..

वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की..मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की..जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित महिला के साथ देर रात फिर मारपीट की...जिससे महिला को काफी चोटें आई है..पीड़िता के पति का आरोप है कि...अगर पुलिस पहले ही कार्रवाई की होती तो शायद मारपीट की नौबत नहीं आती... वहीं, अब महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static