सौतेली मां ने मासूम पर ढाया कहर, खाना मांगने पर बच्चे का चेहरा प्रेस से जलाया
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 06:39 PM (IST)
अलीगढ़: जिले के कुवारसी इलाके में अपने सात साल के बेटे को कथित तौर पर खाना मांगने पर प्रेस से जलाने की कोशिश करने वाली सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि महिला पर यह भी आरोप है कि वह खाना मांगते समय खौलते पानी में बच्चे का हाथ डुबोकर और उसके मुंह में लाल मिर्च डालकर उसे प्रताड़ित करती थी। पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब बच्चे के पिता जाहिद और मौसी ने कुवारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित बच्चे मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उसकी सौतेली मां उसे खौलते पानी में हाथ डुबाने के लिए मजबूर करके उसे प्रताड़ित करती थी और जब वह खाना मांगता था तो उसके मुंह में लाल मिर्च भर देती थी। शरीफ ने बताया कि सौतेली मां ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने अपने पिता को इस बारे में बताया तो वह उसे एक "बूढ़े भिखारी" को सौंप देगी। पुलिस के अनुसार, बच्चे को गंभीर जख्म आने पर पिता को इस बारे में जानकारी मिली और उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया और बच्चे को दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद