गूंजती रही सड़कों पर चीख-पुकार, ऑपरेशन के बाद महिला की मौत से नाराज परिजनों का अस्पताल पर फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:42 PM (IST)

फर्रुखाबाद (दिलीप कटियार ): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रीजी हॉस्पिटल के बाहर बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत की खबर फैल गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर रोड जाम कर दिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

PunjabKesari

ऑपरेशन के कुछ की घंटे बाद महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, महिला को बीती रात श्रीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. एस.के. अग्रवाल ने उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।


PunjabKesari

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप 
मृतका के परिजन शव लेकर सीधे श्रीजी हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने एम्बुलेंस हॉस्पिटल के बाहर खड़ी कर रोड जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

परिजनों की पुलिस से नोकझोंक
इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। आखिरकार पुलिस ने एम्बुलेंस को अस्पताल से हटवाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। कोतवाली प्रभारी ने परिजनों को भरोसा दिया कि वे तहरीर मिलने के बाद सख्त कार्रवाई करेंगे। पुलिस प्रशासन ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static