चेंजिंग रूम में घुसा सफाईकर्मी: कपड़े बदल रही नर्सों का वीडियो बनाने का किया प्रयास, विरोध करने पर किया हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 04:30 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सें अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद चेंजिंग रूम में पहुंची। इसी दौरान अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर तैनात एक सफाई कर्मचारी वहां पहुंच गया और उनकी वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद वीडियो बनाने का विरोध करने पर हंगामा करने लगा।
बता दें कि मामला झांसी जिले के एक अस्पताल का है। जहां शनिवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद दोपहर को लगभग दो बजे अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सें चेंजिंग रूम में पहुंची। इसी दौरान उनके पीछे एक सफाई कर्मचारी वहां पहुंच गया। वहीं, जब वह अपने कपड़े चेंज कर रही थी तो सफाई कर्मी जबरन उनकी वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा। इस बात का विरोध करने पर वह हंगामे पर उतारू हो गया।
इसके बाद घबराई नर्सों ने मामला बढ़ता देख चेंजिंग रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वहीं, इस बात से सफाई कर्मी आग बबूला हो उठा और उसने दरवाजे पर बाहर से लातें मारने लग गया। काफी समय तक वह दरवाजे को पीटता रहा। जिससे दरवाजे के दूसरी तरफ खड़ी नर्से सहम गई। इसके कुछ समय पश्चात जब सफाई कर्मी वहां से चला गया तो नर्स ने तुरंत चेंजिंग रूम से बाहर निकल कर इस बात की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नर्सों ने आरोप लगाया है कि हंगामा करने वाला कर्मचारी शराब के नशे में धुत था। बता दें कि इससे पहले भी सफाई कर्मचारी का अस्पताल में शराब पीते हुए डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि मामला काफी गंभीर है, लेकिन अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी