दर्जी ने मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को सौंपा रामलला का नवरत्न जड़ित वस्त्र

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:29 AM (IST)

अयोध्याः दुनिया 5 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक और गौरवमयी रामजन्म भूमि पूजन से बस एक दिन दूर है। रामनगरी अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं रामलला के दर्जी ने सिली हुई पोषक मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंप दिया है।

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला स्थल पर जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के समय रामलला और चारों भाइयों का दर्शन करेंगे, उस समय रामलला और चारों भाई नव रत्न में जड़ित वस्त्र से सुशोभित होंगे और उनकी आभा देखते ही बन रही होगी।

इसकी जानकारी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य दास ने दी। उन्होंने कहा 5 अगस्त का दिन विश्व भर के राम भक्तों के लिए बड़े ही गर्व का दिन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के वक्त रामलला और चारों भाइयों को पहनाया जाता है। 5 अगस्त को बुधवार रहेगा, इसलिए भगवान को दिन के अनुसार हरे रंग का वस्त्र पहनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static