पत्नी को गला घोंटकर मार डाला; फिर खेत में फेंका शव, थाने पहुंचकर बोला पति- साहब! खेत में शव पड़ा है उठा लो...

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:45 AM (IST)

कासगंज: यूपी के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। इसके बाद वो थाने पहुंच गया और वहां जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है और शव खेत में पड़ा है। 

जानिए क्यों की हत्या
सहावर थाना क्षेत्र के नगला भम्मा गांव का ये मामला है। यहां के निवासी सोनू उर्फ गया प्रसाद ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी 28 वर्षीय पत्नी कंचन की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात के बाद उसने पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा 112 पर फोन करके अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना दी। 

नशे का आदि था आरोपी पति 
हालांकि सूचना देने के बाद वह खुद थाने पहुंचा और साड़ी से अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने और शव को पास के एक खेत में फेंकने की बात कुबूल की। पुलिस ने कंचन का शव बरामद करके करके सोनू को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोनू शराब का आदी था और इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static