पड़ोसी के घर संदूक में मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव, अफरा-तफरी के बीच चुपके से भागा परिवार – इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच तेज
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:57 PM (IST)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां रविवार शाम से लापता एक 50 वर्षीय व्यक्ति जुझार सिंह का शव एक भयानक हालत में उसके ही पड़ोसी के घर से मिला है। शव संदूक के अंदर पड़ा था, जिसे देखकर इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई।
परिवार ने दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जुझार सिंह के परिवार ने रविवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की और उसके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की। मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि वह पड़ोसी इंद्रपाल सिंह के घर में है।
संदूक में मिला जुझार सिंह का शव, परिवार मौके से फरार
जब पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसी के घर की तलाशी ली, तो उन्हें संदूक के अंदर जुझार सिंह का क्षत-विक्षत शव मिला। इस घटना के बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, पड़ोसी इंद्रपाल सिंह का परिवार मौके से भागने में सफल हो गया।
एसएसपी ने मौके का निरीक्षण कर दिए सख्त आदेश
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके।
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना ने इलाके में खौफ और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस जनता से भी अपील कर रही है कि यदि किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।