बस्ती में दिखी सारस और इंसानों की अनोखी दोस्ती, पूरे गांव को बनाया दोस्त, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 03:41 PM (IST)

Basti News (विवेक श्रीवास्तव): आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आप ने देखी सुनी होगी, लेकिन इन दिनों बस्ती में भी एक सारस को गांव की आबोहवा भा गई है और उस ने गांव वालों से दोस्ती कर ली है। सारस दिन भर गांव में इंसानों के बीच रहता है, लोगों से प्यार जताता है, खाता पीता है और सूरज ढलने के बाद अपने ठिकाने पर लौट जाता है।
बता दें कि जिले के कुदरहा ब्लॉक के रोआरी गांव में सारस और इंसानों के बीच दोस्ती का नजारा देखने को मिला है। हर कोई सारस के साथ सेल्फी जरूर लेता है, पिछले कई महीनों से यह सिलसिला चल रहा है, सारस सुबह सवेरे गांव में आ जाता है और लोगों के दरवाजे पर जाता है लोग सारस को खाना खिलाते हैं तो कई लोग पानी भी पिलाते हैं। सारस और गांव वालों की यह दोस्ती देख कर सभी अचंभित हो जाते हैं, ऐसा लगता है कि वह पक्षी नहीं बल्कि गांव का सदस्य है। बिना डर के सारस पूरे गांव में दिनभर घूमता है, जब उस को भूख लगती है तो परिवार के सदस्य की तरह घर पर पहुंच जाता है और लोग भी बड़े प्यार से उसे दाना खिलाते हैं और पानी पिलाते हैं। दिन भर गांव में घूमता है जब गांव के लोग खेत में काम करने के लिए जाते हैं तो वहां भी पहुंच जाता है।
जानें सारस के पैदा होने की कहानी
सारस के पैदा होने की कहानी काफी दिलचस्प है। दरअसल रोहारी गांव से थोड़ी दूरी पर ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों को खेत में एक साल पहले दो बड़े अंडे मिले थे, उन लोगों ने उसे बत्तख का अंडा समझ लिया और अंडे को बत्तख के बीच सेने के लिए रख दिया। अंडे से जब बच्चा निकला तो वह सारस का बच्चा था, मजदूरों ने उसे पालना शुरू किया। जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई, लेकिन दूसरा धीरे धीरे बड़ा होने लगा, जब वह उड़ने लगा तो मजदूरों ने उसे आजाद छोड़ दिया। मगर सारस को इंसानों से इतनी मोहब्बत हो गई है की वह दिन भर पास के गांव में चला जाता है खाता पीता है और फिर अपने घर यानी भट्ठे पर चला आता है।
मामले की होगी जांचः डीएफओ
डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया कि सूचना मिली है कि कुछ पक्षी गांव में जा कर लोगों से इंट्रेस्ट कर रहे हैं। लोगों के बीच रह कर खा पी रहे हैं, इस की जांच कराई जा रही है। सारस राजकीय पक्षी है इस को कोई पाल नहीं सकता है, अगर इनको कोई पकड़ कर पालेगा तो उस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।