आतंकी घटनाओं में शामिल संगठनों और विचारधाराओं को पहचानने की ज़रूरत: दिल्ली बम विस्फोट को लेकर विहिप की तीखी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:15 PM (IST)
लखनऊ: दिल्ली में लाल किले के पास पिछले दिनों हुए बम विस्फोट को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने वैश्विक आतंकी घटनाओं को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए दावा किया है कि 'दुनिया भर में होने वाली ज्यादातर जिहादी आतंकी वारदातों के पीछे एक ही मजहबी सोच काम करती है। बंसल ने कहा कि आतंकी घटनाओं में शामिल संगठनों, प्रशिक्षण केंद्रों, विचारधाराओं और प्रेरणा स्रोतों को 'स्पष्ट रूप से पहचानने की जरूरत' है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 'आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले, प्रशिक्षण देने वाले और उनका समर्थन करने वाले अधिकतर लोग एक ही प्रकार की कट्टरपंथी सोच से प्रेरित होते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग, चाहे उसी मजहब से हों या अन्य समुदायों से, 'आंखें मूंदकर यह कह देते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता', जबकि उनके अनुसार 'कट्टरपंथी आतंकवाद की मजहबी जड़ें दुनिया के सामने खुली हुई हैं।
बंसल ने मांग की है कि 'विश्व समुदाय को अब स्पष्ट और साहसिक कदम उठाने होंगे।' उनके अनुसार, आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने, कट्टरपंथी विचारों पर रोक लगाने, तुष्टिकरण नीतियों को समाप्त करने और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले शिक्षा केंद्रों पर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है।

