चप्पलों से पुलिस को पीटती रही महिला, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 05:33 PM (IST)

मऊ: जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमगढ़ मोड़ पर आज उस वक्त हड़कंप मच गई जब अचानक सैकड़ों की संख्या में महिलाओं सहित पुरुषों ने रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी कर रहे राजभर समाज के नेता मुन्ना राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार करना चाहा लेकिन महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया।  इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। वहीं नारेबाजी कर रही महिला ने पुलिस पर चप्पल उठा कर पीट दिया।  बावजूद इसके पुलिस ने राजभर समाज के नेता मुन्ना राजभर को पकड़कर गाड़ी में बैठाना चाहा लेकिन महिलाओं ने राजभर को गिरफ्तार करने से बचा लिया। महिलाओं और पुरुषों ने रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है ।

बता दें मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के अमिला इलाके में पिछले दिनों पिंटू राजभर नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  जिसके बाद मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन अभी भी एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   जिससे  नाराज राजभर समाज की महिलाओं एवं पुरषों ने आजमगढ़ पर पुलिस के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान  प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस नोकझोंक भी हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static