हैवानियत की सभी हदें पार! बच्चे के रोने से इतना चिढ़ गई महिला...चलती कार के नीचे फेंका, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 03:35 PM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला (चाची) ने बच्चे को हाईवे पर चलती कार के सामने फेंक दिया। बच्चे को कुचलते हुए कार चालक कार लेकर फरार हो गया। बच्चे को अस्पताल पहुँचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जमा हुई भीड़ ने महिला को घेर लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, यह घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के कैनरा बैंक के सामने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे की है। शामली के लिलोन खेड़ी की रहने वाली एक महिला जिसका नाम सीता बताया गया है, वह अपने साथ दो बच्चों (काला 2 साल, कोको 9 साल) को लेकर राजस्थान के लिए जा रही थी। कैनरा बैंक के सामने महिला ने छोटे बच्चे काला को इतनी सी बात पर हाइवे पर फेंक दिया क्योंकि वह रो रहा था।
हाइवे पर बड़ौत की ओर से तीव्र गति में आ रही एक कार इस बच्चे को कुचलते हुए वहां से भाग निकली। बच्चे के ऊपर दूसरा वाहन गुजरता, इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने ट्रैफिक रुकवाकर आनन फानन में घायल बच्चे को अस्पताल पहुँचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही पुलिस अभी महिला से पूछताछ कर रही है। महिला के साथ रह रही 9 वर्षीया कोको ने बताया कि उसके पापा तो लिलोन खेड़ी में है, जबकि मम्मी राजस्थान में है। यह उनकी छोटी मम्मी (चाची) है जो उन्हें गांव से मम्मी के पास ले जा रही थी। हालांकि लोगों का कहना था कि यह महिला इन बच्चों को उठाकर लाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी